| बाबा को डराना चाहती है सरकार |
|
July 03 2011 |
|
लगता है बाबा रामदेव व काले चश्मे वाले बाबा करुणानिधि के पचड़ों से कांग्रेस उबर गई है। तभी तो सोनिया ने बेखटके इटली की उड़ान पकड़ ली है। सो केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार भी अब 10-12 दिनों के लिए बस टला समझिए, अब जो होगा मैडम गांधी के स्वदेश वापसी के बाद होगा। फिलवक्त तो कांग्रेस का सारा ध्यान बाबा प्रकरण से निपटने में है। ईडी और सीबीडीटी अपना काम कर रहे हैं, आस्था-जागरण चैनलों के खरीद के अलावा स्कॉटलैंड में अवस्थित पीस आइलैंड के खरीद-फरोख्त के कागजों को भी खंगाला जा रहा है। यह द्वीप बाबा ने अनिवासी भारतीय पोद्दार दंपत्ति से खरीदी थी। बाबा के विदेशों में योग के जितने भी कार्यक्रम होते हैं उसका संचालन केंद्र भी यही है, इस द्वीप के बारे में खास तौर पर यह मशहूर है कि अगर समलैंगिक लोग यहां आकर रहने लगे तो यहां की आबोहवा कुछ ऐसी है कि उनकी समलैंगिक आदतें भी पल भर में छू-मंतर हो सकती है। |
| Feedback |