प्लॉन मनमोहन

October 20 2009


यूं तो डॉक्टर मनमोहन सिंह अपने को सिर्फ सरकार चलाने तक सीमित रखते हैं, पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में आमतौर पर उनकी अभिरुचि किंचित कम ही रहती है, पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की पूर्व वेला में डॉ. सिंह का एक अप्रत्याशित सुझाव पार्टी जनों के समक्ष आया कि क्यों नहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे का चेहरा सामने रखकर पार्टी महाराष्ट्र का पूरा चुनाव लड़े, डॉ. सिंह का मानना है कि शिंदे की छवि इतनी साफ-सुथरी है कि अगर उन्हें पार्टी बतौर अगला मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ती है तो दलित व पिछड़ी जातियों के वोट भी थोकभाव में कांग्रेस को मिल सकते हैं, तथा शिंदे को प्रोजेक्ट कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के छगन भुजबल की उम्मीदवारी को भी एक बेहतर जवाब दिया जा सकता है। वैसे भी शिंदे महाराष्ट्र चुनाव की प्रचार कमेटी के सिरमौर हैं। पर पर्यवेक्षक डा. सिंह की इस चाह में एक नए सियासी आह की आगाज मान रहे हैं सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री अपने इस काबीना मंत्री के काम-काज से खुश नहीं हैं, उन्हें लगता है कि उनके आर्थिक सुधारों की गाड़ी ऊर्जा मंत्रालय पहुंचते-पहुंचते पटरी से उतर जाती है और सुधार कार्यक्रमों को जारी रखने की कई हिदायत पहले भी डा. सिंह अपने काबीना मंत्री को दे चुके हैं पर लगता नहीं है कि शिंदे के कानों पर कोई जूं रेंगी है, सो अपनी अभिशप्त सियासी सोच से डा. सिंह अपने बीमार मंत्री के लिए नया नुस्खा लिखना चाहते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!