पीएम से मिले पिल्लै

August 01 2010


कैबिनेट सचिव के.एम.चंद्रशेखर को जब यूं अचानक एक वर्ष की एक्सटेंशन दे दी गई, तो पिल्लै-दंपत्ति के लिए यह वाक्या एक सदमे की मानिंद था, तब तक खटराग पाक पर कृष्णा व जी.के.पिल्लै में एक अनचाही सी तनातनी बढ़ चुकी थी, गृह सचिव की पत्नी सुधा पिल्लै (विवाह से पूर्व यह सुधा खन्ना थी) पंजाब की बेटी हैं, आइएएस हैं, लिहाजा उनके सरदार मनमोहन सिंह से पुराने ताल्लुकात हैं। पिल्लै दंपत्ति अपना दर्द लेकर सीधे पीएम के पास पहुंचे, आगंतुक प्रश्नों के लिए खुद को और आक्रामक बनाने की जद्दोजहद के बीच, इस आइएएस दंपत्ति ने प्रधानमंत्री से सीधे कहा- ‘लगता है अब सरकार को हमारी जरूरत नहीं रह गई है, सो बेहतर होगा कि हम दोनों रिटायरमेंट ले लें।’ पर समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने अपने खास अंदाज में नाराज पिल्लै-दंपत्ति को मना लिया, उन्होंने आत्मीय लहजे में कहा-‘नहीं आप दोनों को ऐसा कुछ नहीं करना है, आपको अभी दूर तक जाना है… जरा हमें सोचने दीजिए कि आपके लायक क्या नई जिम्मेदारियां हो सकती है…।’ सो मामला पट गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!