पिता-पुत्र संवाद

April 03 2011


प्रणब पुत्र अभिजीत सो इस दफे कांग्रेस के टिकट पर नलहटी से चुनाव लड़ रहे हैं, वे पिछले विधानसभा चुनावों के वक्त ही राजनीति में कूदने के इच्छुक थे, पर प्रणब दा तब नहीं माने थे। प्रणब दा तो इस बार भी नहीं मान रहे थे, पिता-पुत्र में जमकर संवाद हुआ। पिता ने पुत्र से कहा-‘तुम एक नवरत्न कंपनी में जनरल मैनेजर हो, तुम्हारा अच्छा भविष्य है, कल को तुम ‘सेल’ (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के चेयरमैन भी बन सकते हो।’ पुत्र ने पिता से कहा-‘जब आप अपनी लेक्चरशिप छोड़ कर राजनीति में आए थे तब आपकी उम्र मात्र 35 वर्ष थी, आप मन लगाकर अध्यापन कार्य करते तो किसी कॉलेज के प्रिंसीपल भी बन सकते थे।’ पुत्र के उलहानों को पिता समझ चुका था, वैसे भी अभिजीत की जीत नलहटी में आसान है क्योंकि ममता ने वहां कैंडीडेट नहीं दिया है, और वह तृणमूल का गढ़ है, वहां के म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन का चेयरमैन भी तृणमूल का है, जिसे ममता ने समझा बुझाकर चुनाव में बिठा दिया। अभिजीत की पत्नी झुम्पा भी उनके साथ चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इनके दो बच्चे हैं बड़ी बेटी और बेटा छोटा है, दोनों लंदन में पढ़ते हैं। ममता ने पहले अभिजीत को तृणमूल का टिकट ऑफर किया था पर वे नहीं माने। अब चूंकि प्रणब मान गए हैं सो अपने पुत्र के चुनाव प्रचार को भी राजी हो गए हैं, पिता-पुत्र 7-8 अप्रैल को इस निर्वाचन क्षेत्र में पदयात्रा करने वाले हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!