पवार पर होता वार |
April 03 2011 |
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को आंखें तरेरना शब्द पवार को भारी पड़ रहा है। एक के बाद एक पवार से जुड़े मुद्दे प्रकाश में आ रहे हैं और शरद के मन का अंधेरा बढ़ता ही जा रहा है। 2जी का मामला परत दर परत जिस प्रकार खुल रहा है और उसमें पवार कनेक्शन जिस भांति बेपर्दा हो रहा है वह इस मराठा दिग्गज के लिए चिंता की बात है। शाहिद बल्वा, आसिफ बल्वा से होता हुआ 2जी कनेक्शन जिस तरह डी-कंपनी से जुड़ रहा है, यानी सीबीआई की जो चार्जशीट फाइल हो रही है वह हैरान करने वाली है। संजय चंद्रा का भी नाम चार्जशीट में आ रहा है। ऐसा सूत्रों का कहना है। 2जी मामले में 25 अप्रैल तक सीबीआई तमाम चार्जशीट फाइल कर देगी, इसके बाद कुछ बड़े खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ सकती है, इन्हें अदालत से जमानत लेनी पड़ सकती है। अनिल अंबानी को भी लगता है कि अमर सिंह के पुराने साथ का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उनके बचाव में पी.चिदंबरम काफी सक्रिय हैं, पर एक अकेला चना, भाड़ तो नहीं फोड़ता! |
Feedback |