पप्पू पास हो गया |
January 23 2010 |
अपने वजन को राजनैतिक भजन में तब्दील कर देने का माद्दा रखने वाले बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव कांग्रेस में अपना वजूद और अपनी जमीन तलाश करने में जुटे हैं, और अपने नाम और ख्याति के विपरीत इस बार चर्चा में आए हैं तो एक दीगर कारण से, कभी बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जनमुहिम छेड़ने वाले इस यदुवंशी नेता को अब बिहार में शिक्षा के गिरते स्तर की चिंता हैं। चुनांचे हालिया दिनों में गठित उनकी दो स्वयंसेवी संस्थाएं युवा शक्ति और प्रभात आदर्श जन कल्याण समिति बिहार के पिछड़े गांवों में घूम-घूमकर शिक्षा का अलख जगा रही है, पप्पू की पत्नी और पूर्व सांसद रंजीता रंजन का दस जनपथ बेखटके आना-जाना है पर पप्पू की उद्दात राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं को परवान चढ़ाने के लिए क्या इतना उपक्रम ही काफी है? |
Feedback |