नासाज सोनिया, बेजार कांग्रेस

November 13 2011


अमरीका से लौटने के बाद से ही सोनिया गांधी के मुलाकातियों की लिस्ट काफी छोटी हो गई है। वहां से लौटने के बाद जब उन्होंने मुलाकातियों को मिलने का वक्त देना शुरू किया तो उस लिस्ट में बमुश्किल तीन-चार नाम हुआ करते थे, अब यह संख्या बढ़ कर आठ से दस लोगों तक पहुंची है। और उन्हें भी मात्र 2 से तीन मिनट का समय मिल पा रहा है जो कि नाकाफी है, सोनिया ने पार्टी में एक अघोषित-सा निर्देश जारी किया हुआ है कि उनसे मिलने के इच्छुक लोग राहुल से मिलकर उन तक अपनी बात रख सकते हैं, पर कांग्रेस में हर फरियादी का मक्का तो सोनिया ही है, शायद यही वजह है कि कांग्रेस में बेचैनी का आलम बरकरार है, कई बड़े व महत्त्वपूर्ण मामले लंबे समय से लंबित पड़े हैं, कोई बड़ा फैसला नहीं हो पा रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!