दिल्ली में जौली |
April 04 2010 |
दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष कौन बनें इसके लिए गडकरी साहब को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है, एक अनार और सौ बीमार की तर्ज पर पद चाहने वाले नेताओं की लिस्ट काफी लंबी है। गडकरी के शॉर्ट लिस्ट करने के बाद अब भी लिस्ट में कोई 30 नाम शामिल हैं। एक-एक उम्मीदवार को बुला बुला कर इंटरव्यू किया जा रहा है भाजपा के यह नए मैनेजमेंट गुरू। फिलवक्त तो विजय जौली का नाम सबसे आगे चल रहा है, जौली के नाम को अडवानी, विजय गोयल,आरती मेहरा व विजेंद्र गुप्ता का समर्थन प्राप्त है। अगर सिर्फ प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा की हामी मिल जाए तो जौली का नंबर लग सकता है। शीला दीक्षित के खिलाफ पिछला विधानसभा चुनाव लड़ते वक्त जौली खूब नाचे थे, अब पार्टी जनों को नचाने की डोर उनके हाथ लग सकती है। |
Feedback |