दागी या बागी?

December 10 2009


मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल विश्वविद्यालय के मुद्दे पर संसद में बिल पेश कर रहे थे और मुद्दा उठा कि विश्वविद्यालय को जम्मू में होना चाहिए कि श्रीनगर में। सिब्बल ने जैसे ही यह बिल प्रस्तुत किया भाजपा के एक बिहारी सांसद भोला सिंह बोलने के लिए उठे तो क्या खूब बोले और उन्होंने सिब्बल की तारीफों के वे कसीदे पढ़े कि एकबारगी इस कांग्रेसी मंत्री की नजरें भी नीचे झुक गई, सिब्बल की जान में जान तब आई जब एक कदम आगे बढ़ कर भोला सिंह ने बेहद भोलेपन से कहा कि वे सोनिया जी में साक्षात इंदिरा जी को देखते हैं। पहले पूर्णिया के भगवा सांसद उदय सिंह, अब भोला सिंह यानी भगवा पार्टी के लिए मुगलसराय से आगे का मौसम ठीक नहीं, यह आने वाले नए मौसम की बयार तो नहीं, क्योंकि भोला सिंह की असल नाराजगी तो नीतीश से है कि उनके सांसद निर्वाचित हो जाने के बाद नीतीश ने भोला सिंह से उनका पटना वाला विधायक निवास वापिस ले लिया है, विधायक निवास तो नीतीश ने अररिया के भगवा सांसद प्रदीप सिंह ‘गंगई’ से भी खाली करवा लिया है तो क्या असंतोष की यह रेल पूर्णिया के बाद अररिया जाकर ठहरेगी? जहां से प्रदीप सिंह सांसद हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!