तेलंगाना ने निकाला तेल |
January 13 2010 |
सुलगते तेलंगाना पर पानी डालने की गरज से सोनिया ने अपने राजनैतिक सचिव अहमद पटेल के साथ एक गंभीर मंत्रणा की और उस बैठक में तय हुआ कि आंध्र के मुख्यमंत्री रोसैया हैदराबाद में एक सर्वदलीय बैठक बुलाए और बैठक में यह घोषणा हो कि तेलंगाना के मुद्दे पर अगले एक-दो रोज में विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। पर रोसैया की तमाम कोशिशों के बाद ऐसा नहीं हो पाया है। कांग्रेस की असल चिंता टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव को लेकर है जो तेलंगाना के खेल में सारा क्रेडिट लूट रहे हैं, आंध्र के कांग्रेसी सांसद तेलंगाना के लोगों के भड़कते गुस्से को लेकर भी चिंता में है। पर पहले कोई सर्वमान्य फार्मूला तो निकले। |
Feedback |