ढाई फीसदी भाजपा

February 08 2011


तमिलनाडु के आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तमाम राजनैतिक दलों ने कमर कस ली है, डीएमके, पीएमके और कांग्रेस का समझौता हो चुका है, जयललिता के पास सिर्फ लेफ्ट का ही सहारा बचा है। भाजपा की तमिलनाडु में कोई खास उपस्थिति नहीं, उसके बस 2.5 प्रतिशत वोटर हैं, ऐसे में तो भगवा पार्टी का वहां खाता खुलना भी मुश्किल लगता है। भाजपा नागरकोल और दक्षिण चैन्नई की कुछ सीटों पर वोटरों को लुभाने की कवायद कर सकती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!