डायरेक्ट टू अमरीका |
July 05 2010 |
याद कीजिए जब एम.के.नारायणन देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हुआ करते थे तो क्या जलवा था उनका, प्रधानमंत्री से लेकर सोनिया गांधी तक को सीधे रिपोर्ट करते थे, ‘आईबी’ और ‘रॉ’ चीफ को भी तलब कर लेते थे, तीनों सेनाध्यक्षों से मिल कर भी उनकी रिपोर्ट ले लिया करते थे। पर जब से नए एनएसए ने पद भार संभाला है वे ‘न्यूक्लियर साइंटिफिक एडवाइजर’ बन कर रह गए हैं, हां वे ‘न्यूक्लियर एक्सपर्ट’ में जरूर शुमार होने लगे हैं और ये जब चाहे अमरीका के एनएसए से सीधे मिल लिया करते हैं, बतिया लिया करते हैं, यही मात्र उपलब्धि रह गई है इनकी। |
Feedback |
December 13th, 2010
strong diary you own