टीम केजरीवाल के अगले शिकार

October 30 2012


वे खाम-ख्वाह हथेली पे जान रखते हैं, अजीब लोग हैं मुंह में जुबान रखते हैं।
वे जिनके पांव के नीचे नहीं जमीन कोई, वे मुट्ठियों में कई आसमान रखते हैं॥
टीम केजरीवाल नए खुलासों की तैयारियों में जुट गई है। इस बार इनकी जद में दिल्ली से लगे एक समृध्द प्रदेश के सीएम आने वाले हैं, जिनकी रॉबर्ट वाड्रा से नजदीकियां भी जग-जाहिर हैं। इस मुख्यमंत्री के मॉरीशस कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। समझा जाता है कि मॉरिशस में इनके कई विदेशी खाते हैं। सूत्र बताते हैं कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन को इस बाबत कई अहम कागजात हासिल हो चुके हैं और टीम केजरीवाल के कई सदस्य इसकी पड़ताल में अभी भी मॉरिशस में बने हुए हैं। ‘आइएसी’ इस बाबत एक श्वेत पत्र भी ला रहा है। यानी आने वाले दिन कांग्रेसी सियासत के लिए और भी हंगामीखो रहने वाले हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!