टीम अन्ना पर निशाना

November 13 2011


टीम अन्ना पर सरकार की नजरें अब भी उतनी ही टेढ़ी हैं, टीम अन्ना ने जिस कांग्रेसी चौकड़ी पर निशाना साधा है, जवाब में यह चौकड़ी भी टीम अन्ना की पोल-पट्टी खोलने के लिए उतनी ही सक्रिय है, कांग्रेसी मंत्रियों ने पूरी सरकारी खुफिया तंत्र को टीम अन्ना के सदस्यों के पीछे छोड़ दिया है। सबसे ‘ताजा कैजुअल्टी’ किरण बेदी पर एक कांग्रेसी मंत्री सबसे ज्यादा कुपित हैं। ताजा मामला किरण बेदी की एनजीओ से जुड़ा है। एक समारोह में यह मंत्री जी एक न्यूज चैनल के मुखिया से कह रहे थे कि बेदी के एनजीओ से उनके परिवार के सदस्यों को मोटी तनख्वाहें मिलती हैं, इसके लाभार्थियों में बेदी की बेटी भी शामिल है, मंत्री जी उक्त पत्रकार से दावा कर रहे थे कि अकेले किरण बेदी की बेटी को मासिक 1 लाख 70 हजार रुपए की तनख्वाह मिलती है। मंत्री जी का यह भी कहना था कि बेदी के एनजीओ के आय स्त्रोत भी पारदर्शी नहीं है, चुनांचे जांच एजेंसियां इसे भी खंगाल रही है। यानी टीम अन्ना पर कांग्रेस का हमला जारी रहने वाला है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!