जेतली चले अमरीका

April 23 2011


राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेतली की पार्टी की लोकप्रियता का चाहे जो भी आलम हो, उनकी शोहरत सात समंदर लांघ कर अमरीका जा पहुंची है, यूएस स्टेट डिपार्टमेंट से उन्हें अमरीका आने का बुलावा आया है। जेतली 21 जून से 27 जून तक अमरीका में रहेंगे, उनकी यह यात्रा नेता विपक्ष की हैसियत से नहीं अपितु पर्सनल कैपिसिटी में होगी। यूं भी जेतली के अमरीका में खूब नाते-रिश्तेदार हैं, वहां ईस्टकोट से लेकर वेस्टकोट तक में उनके आधा दर्जन से ज्यादा नजदीकी रिश्तेदार रहते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!