जेएम कैसे बने सीएम? |
September 18 2009 |
लगता है जगनमोहन रेड्डी इस दफे आंध्र में अपने दिवंगत पिता की गद्दी पाने से चूक जाएंगे, जगनमोहन को सीएम बनाने की इतनी उग्र मुहिम दस जनपथ को रास नहीं आई है, शायद इसीलिए मैडम सोनिया ने आंध्र में किसी ऐसे नेता को बतौर अगला सीएम बनाने की बात कही है जिनकी न सिर्फ जनता में स्वीकार्यता हो बल्कि वह दिवंगत राजशेखर रेड्डी के कद-काठी और जूते में भी फिट आ सके। जगनमोहन के बारे में वरिष्ठ कांग्रेसियों की राय बनी है कि वे राजनीति में अभी बहुत जूनियर है और अपनी राजनैतिक यात्रा में उन्हें कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी से सियासत का नया ककहरा सीखना चाहिए, तो क्या कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. रोसैया की संभावनाएं ही कहीं बेहतर हैं? |
Feedback |