जूनियर क्वात्रोच्चि भारत में

March 15 2011


बोफोर्स केस भले ही बंद हो चुका हो, पर भारतीय सेना में न तो बोफोर्स तोपों का ही मुंह बंद हुआ है और न ही क्वात्रोच्चि खानदान का भारत आना-जाना। क्वात्रोच्चि के बेटे को अक्सर भारत में देखा जा सकता है, उनका कार्यक्षेत्र बंगलुरु है, चुनांचे उसका सबसे ज्यादा ट्रिप तो वहीं का लगता है। गांधी परिवार से भी रिश्तेदारी बदस्तूर जारी है, अपने पिता के ही नक्शेकदम पर चलकर वह अक्सर गांधी परिवार से मिलते-जुलते हैं, मजाल क्या जो उनका कोई बाल बांका कर सके।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!