जागेगा आरुषि कांड |
May 05 2010 |
चर्चित आरुषि कांड फिर से सुर्खियां बटोर सकता है, सुना जा रहा है कि तलवार दंपत्ति के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट गांधीनगर लैब से सीबीआई के पास आ गई है। विडंबना देखिए यह नार्को टेस्ट रिपोर्ट तलवार दंपत्ति के खिलाफ नए तथ्य मुहैया कराती है और नौकरों की भूमिका पर से पर्दे हटाती हुई उन्हें संदेह का लाभ दे रही है। |
Feedback |