जलवा अंबानी बंधुओं का |
January 15 2013 |
मुकेश-अनिल अंबानी की माताश्री कोकिला बेन ने अपनी नातिन की शादी के पूर्व मौके पर मुंबई में अपने आवास पर एक जोरदार पार्टी रखी। इस पार्टी में एक तरह से पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री विराजमान थी। कांग्रेस की ओर से आर.के.धवन, मुरली-मिलिंद देवड़ा, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद आदि उपस्थित थे तो वहीं भाजपा का कोई भी बड़ा नेता इस मौके पर मौजूद नहीं था। ले-देकर स्मृति इरानी, भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल की पत्नी और एनआरआई बिजनेसमैन अंशुमान मिश्र की मौजूदगी देखी गई। इस मौके पर मेहमानों को पूरी तरह से शाकाहारी भोजन परोसा गया। बेल्जियम से खास तौर पर चॉकलेट मंगायी गई थी, इटालियन खाने के लिए खासतौर पर इटली से शेफ आए थे। मेन्यू में हर तरह के गुजराती व्यंजन शुमार थे। वहीं न्यूयार्क से खासतौर पर ब्राड-वे की टीम तशरीफ लायी थी, जिनकी धुनों पर शाहरूख खान खूब थिरके। सबसे अहम बात तो यह कि इस मौके पर दोनों अंबानी बंधुओं मुकेश-अनिल की एकता भी खूब दिखी, दोनों दरवाजे के बाहर खड़े मेहमानों का स्वागत करते नार आए। |
Feedback |