जयराम का जय घोष

July 18 2011


जयराम रमेश सोनिया व राहुल की अनुकंपा के आधार पर ग्रामीण विकास मंत्रालय में भेजे गए हैं, सही मायनों में यह उनका प्रमोशन ही है, वे राहुल को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने में एक अहम जिम्मेदारी निभाने वाले हैं। कांग्रेस जल्द ही संसद में ‘फूड सिक्युरिटी बिल’ लाने जा रही है, जयराम इस बिल का ताना-बाना बुन रहे हैं। सलमान खुर्शीद के कंधों पर भी राहुल ने एक खास जिम्मेदारी सौंपी है, वे अभी से ‘कम्यूनल वॉयलेंस बिल’ लाने में जुट गए हैं, इसीलिए उन्हें अपेक्षाकृत ईमानदार माने जाने वाले मोइली के स्थानांपन्न के तौर पर ढूंढा गया है और उन्हें अल्पसंख्यक मंत्रालय के अतिरिक्त प्रभार से नवाजा गया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!