छुट्टी पर ‘रॉ’ |
October 05 2009 |
देश में हड़ताल का मौसम है पहले जेट के पायलेट हड़ताल पर चले गए, कभी आईआईटी के प्रोफेसर तो कभी एयर इंडिया के पायलेट, रही सही कसर ‘रॉ’ के 5 वरिष्ठ अफसरों ने पूरी कर दी है, ये सभी तीन महीने पहले लंबी छुट्टी पर गए थे पर अभी तक काम पर वापिस नहीं लौटे हैं। ये सभी अफसरगण अपने प्रमोशन को लेकर सरकार से नाराज हैं। अपनी नाराजगी जताने के लिए ये प्रधानमंत्री से भी मिले थे और प्रधानमंत्री ने भी इन्हें सब ठीक हो जाने का भरोसा दिलाया था, पर कुछ भी ठीक नहीं हुआ। सो, अपना विरोध दर्ज कराने की नीयत से ये अभी भी काम पर नहीं लौटे हैं और लौटेंगे भी या नहीं इस बात की पक्के तौर पर कोई गारंटी भी नहीं। |
Feedback |