छत्तीसगढ़ के सुल्तान |
May 08 2011 |
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह काएदे के डॉक्टर हैं, सियासी नब्ज बूझना उन्हें बखूबी आता है, रफ्ता-रफ्ता अपना सियासी सफर तय करते हुए रमण बगैर किसी शोर-शराबे के भगवा पार्टी के कद्दावर नेताओं में शुमार हो गए हैं, और अब तो दबे-छुपे तौर पर उनके प्रशंसक उन्हें भी 2014 में प्रधानमंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं। ठकुर सुहाती के भावों से ओत-प्रोत वे राजनाथ को तो पहले ही पटा चुके हैं, अब बारी गडकरी की है, रमण के दिल्ली में मीडिया एडवाइजर राजकुमार शर्मा छत्तीसगढ़ भवन के बजाए पार्टी अध्यक्ष के 13 तीन मूर्ति आवास से ही अपना दफ्तर चला रहे हैं, कहने को तो वे गडकरी का मीडिया मैनेज कर रहे हैं, पर किंचित चतुराई से वे गडकरी को ज्यादा मैनेज कर रहे हैं। संघ नेतृत्व भी हालिया दिनों में डॉ. रमण की बदली भाव-भंगिमाओं से सकते में है, पूरा छत्तीसगढ़ बस रमणमय है, भगवा राज कहीं नेपथ्य में चला गया है। स्थानीय मीडिया इस कदर रमणर्-कीत्तन में लीन है कि कभी-कभी भाजपा नेतृत्व भ्रम में पड़ जाता है कि क्या इस छोटे-से प्रदेश में उनकी सरकार चल रही है? |
Feedback |