गांधी हुए टेक्नो सेवी

November 06 2011


दो गांधी भाईयों राहुल और वरुण में कौन सी बात सबसे कॉमन है? दोनों ही बड़े टेक्नो सेवी हैं। राहुल अपने ब्लैक बेरी फोन के दीवाने हैं तो उनके छोटे भाई को टि्वटर के बगैर चैन नहीं। पार्टी की अहम बैठकों में भी राहुल अपने ब्लैक बेरी मैसेंजर पर अक्सरां बिजी नजर आते हैं, तो वरुण कई ज्वलंत मुद्दों को उठाने में सोशल नेटवर्किंग साइट ‘टि्वटर’ का बतौर हथियार बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। एफ-1 रेस में टैक्स चोरी का मामला हो, केजी बेसिन का या स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के काले धन का वरुण के टि्वट न सिर्फ खासा चर्चा बटोर रहे हैं, पार्टी में दिग्गज नेताओं की पेशानियों पर बल भी ला रहे हैं। पर वरुण को मना करने की जुर्रत करे कौन?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!