गडकरी भी कम नहीं |
October 02 2011 |
वहीं कहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी भी अपने ही ठस्से में दिखे, शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चाय-पान के मौके पर जब एक दक्षिण भारतीय नेता ने बार-बार गडकरी से मोदी की अनुपस्थिति को लेकर सवाल पूछे तो गडकरी ने दो टूक कह दिया कि जो नहीं आए (मोदी, येदुरप्पा, निशंक आदि) उन्हें उनकी रत्ती भर चिंता नहीं, उन्हें चिंता है जो लोग आए हैं, उनकी आवभगत में कहीं कोई कमी न रह जाए। |
Feedback |