अपनी शिष्टाचार मुलाकात के लिए जब भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन गडकरी अपने नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज से मिलने सुषमा के 8 सफदरजंग स्थित उनके सरकारी निवास पर पहुंचे तो वहां उनका जर्बदस्त स्वागत हुआ। सुषमा ने स्वयं गडकरी युगल की आरती उतारी, उनका तिलक किया, उन्हें शॉल भेंट की और उन्हें घर के अंदर लेकर गईं। सुषमा को मालूम था कि चूंकि गडकरी डायबिटिज के मरीज हैं सो वे मीठा से परहेज करेंगे, सो उनके यहां नमकीन व्यंजनों की बहार लगी थी, सबको मालूम है कि गडकरी खाने-पीने के खूब शौकीन है, उनके इस अच्छा खाने-पीने की आदत पर किसी पत्रकार ने जब सवाल कर दिए तो गडकरी ने अपने खास अंदाज में सफाई दी-भाजपा के पार्टी संविधान में ‘पैसा खाने पर रोक है, अच्छा भोजन खाने पर नहीं…’ और वे पूर्ववत ही अपने खाने-पीने के कार्यक्रम में जुटे रहे।