कौन बनेगा राष्ट्रपति? |
September 26 2011 |
कौन बनेगा देश का अगला राष्ट्रपति? इस रेस में कई और नाम जुड़े हैं, लेफ्ट की तरफ से हामिद अंसारी, कांग्रेस की तरफ से मीरा कुमार, ए.के.एंटोनी व प्रणब मुखर्जी, वहीं भाजपा पुन: ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के नाम पर विचार कर रही है। यूं तो स्वयं सोनिया गांधी प्रणब दा को एक बड़ी संवैधानिक जिम्मेदारी सौंपना चाहती हैं, पूर्व में भी उन्हें डिप्टी पीएम बनाने पर विचार हुआ था, तब इस पर चिदंबरम ने अपने इस्तीफे की धमकी दे दी थी, स्वयं प्रधानमंत्री भी दस जनपथ के इस फैसले से सहमत नहीं थे। पर प्रणब दा के बगावती तेवरों को देखते हुए कांग्रेस के लिए इस दफे यह मामला टालना इतना आसान नहीं होगा, इस मसले पर पीएम भी कुछ झुकते नजर आ रहे हैं, इसीलिए उन्होंने जरूरी बातचीत के लिए शुक्रवार को प्रणब को वाशिंगटन से न्यूयॉर्क बुलवा लिया। |
Feedback |