किसने मारा शायला को

September 04 2011


शायला मसूद की हत्या की जांच भले ही सीबीआई को सौंप दी गई हो पर इस युवा आरटीआई एक्टिविस्ट के नजदीकी दोस्तों की लिस्ट को जब खंगाला जाएगा तो कई चौंकाने वाले नाम निकलकर सामने आएंगे। मनमोहन सरकार के दो प्रमुख कैबिनेट मंत्री, राहुल गांधी के एक सबसे करीबी कांग्रेस महासचिव, जामिया के एक पूर्व उपकुलपति, मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री, एक विधायक, मुख्यमंत्री का एक करीबी रिश्तेदार, दो बड़े अखबार समूहों के स्वामी, एक टूरिज्म कॉरपोरेशन के चैयरमैन, 3 आईएएस व 2 आईपीएस अधिकारी। अभी सिर्फ तरुण विजय का नाम ही जगजाहिर हुआ है, वह भी इस वजह से कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास का प्रधान रहते तरुण ने शायला को स्वर्गीय मुखर्जी पर एक फिल्म बनाने का काम सौंपा था। इसके बाद ही शायला से उनकी नजदीकियां बढ़ीं। अपने ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ अभियान के तहत वह कमलनाथ और जयराम रमेश से मिलीं। शायला अन्ना कैंपेन की मध्य प्रदेश की इंचार्ज भी थीं, जांच एजेंसियों को प्रथम दृष्टया इस बात का शक है कि उनकी हत्या में माइनिंग लॉबी या प्रदेश के एक बड़े पुलिस अधिकारी (आईपीएस) का हाथ हो सकता है। ‘क्या इससे यह समझा जाए कि…वो शोख इंतकाम का खंगर नहीं रहा शीशागरों के शहर में पत्थर नहीं रहा…’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!