किंग खान को गुस्सा क्यों आता है? |
May 21 2012 |
केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री राजीव शुक्ला के अभिन्न मित्र किंग खान को इन दिनों गुस्सा बहुत आ रहा है। गुस्सा आ रहा है कि उनके प्रबल प्रतिद्वंद्वी आमिर खान का टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ हिट साबित हुआ है, जबकि वे 5वीं भी पास नहीं कर पाए थे। उन्हें गुस्सा आ रहा है कि बॉलीवुड में उनके सबसे चहेते मित्र करण जौहर से पिछले छह महीनों से उनकी बोलचाल बंद है (इसके बावजूद जौहर ने टि्वटर पर शाहरूख का साथ दिया)। शाहरूख गुस्से में हैं कि प्रियंका चोपड़ा को लेकर उनके और उनकी पत्नी गौरी खान के रिश्तों में खासी तल्खी आ गई है। और अब मन्नत भी उन्हें खाने को दौड़ता है। किंग खान गुस्से में हैं कि जिस अर्जुन रामपाल को उन्होंने जमीन से उठाकर आसमां पे बिठाया वे भी इस संकट की घड़ी में उन्हें अकेला छोड़ पतली गली से कांस का रुख कर लिया। ले-देकर शाहरूख को अब सारा आसरा सियासत व खेल के माहिर खिलाड़ी राजीव शुक्ला का है, पर शुक्ला जी भी क्या करें वे भी तो दोस्ती की दो पांटों के बीच फंसे हैं, चूंकि एक तरफ नीता भाभी (नीता अंबानी की मुंबई इंडियंस को हराने के बाद ही यह सारा विवाद शुरू हुआ था) हैं तो दूसरी तरफ शाहरूख भैया और शुक्ला जी नहीं चाहते कि एक बेहद मामूली से विवाद पर अंबानी दरबार में उनका हुक्का-पानी बंद हो जाए, सो वे अपना हर कदम बेहद फूंक-फूंक कर रखना चाहते हैं, और शाहरूख के बहाने विलास राव से भी अपना पुराना हिसाब-किताब चुकता कर लेना चाहते हैं। |
Feedback |