काम न आई लाल की चतुराई |
May 26 2010 |
केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ 12 मई को भाजपा का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन फुस्स साबित हुआ। नरेंद्र मोदी को कांग्रेसनीत केंद्र सरकार जिस भांति सीबीआई के मार्फत दबोचने की तैयारी में जुटी है उसे देखते हुए भाजपा के भीष्म पितामह लालकृष्ण अडवानी ने पार्टी में अपने निकटस्थ सहयोगियों से मशविरे के बाद इस नतीजे पर पहुंचे थे कि अगर कांग्रेस पर दबाव बढ़ाना है तो तमाम राज्यों के प्रदेश मुख्यालयों पर 12 मई को एक साथ विरोध प्रदर्शन किया जाए, यह विरोध प्रदर्शन हुआ भी पर तब तक गडकरी का (कुत्ता वाला) बयान आ गया और यह मीडिया की सुर्खियों में छा गया और इस खबर ने पार्टी के विरोध प्रदर्शन की खबर की हवा निकाल दी, और कांग्रेस की भी जान में जान आई। |
Feedback |