कांग्रेसी युवराज का राजतिलक

September 04 2011


कांग्रेसी राजमाता की तबियत नासाज है, खुद कांग्रेस की हालत डावांडोल, चंद वकील राजनेताओं के हाथों में इसकी दशा-दिशा का स्टीयरिंग हैं, सो दिशाहीन होती जा रही पार्टी व सरकार को नवजीवन देने के लिए सोनिया विश्वासियों का अहम कोर ग्रुप युवराज के राजतिलक का आगाज कर रहा है। अक्तूबर में यह शुभ घड़ी आ सकती है, इससे ठीक पहले डा.मनमोहन सिंह भी आधिकारिक रूप से बीमार पड़ सकते हैं और राज-काज चलाने में अपनी असमर्थता जाहिर कर सकते हैं, पर युवराज के राजतिलक में सबसे बड़ा पेंचोखम शरद पवार व बूढ़े करुणानिधि डाल रहे हैं, वे युवा राहुल के नेतृत्व में काम करने में आनाकानी कर रहे हैं, पर यह कांग्रेस है भैया, यहां हर मर्ज की दवा है, यहां रहबर भी यही हैं और रहजन भी, यह बात पवार व करुणानिधि को समझा दी गई है। ममता दीदी तो यह पहले ही मान चुकी हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!