कहां हैं बेनी? |
April 22 2012 |
लोग ढूंढ रहे हैं आखिर कहां हैं बेनी प्रसाद वर्मा? कांग्रेस में ओबीसी कार्ड का भ्रम फैलाकर यूपी चुनाव में बड़े पैमाने पर कांग्रेस का बंटाधार करवाने वाले बेनी प्रसाद कांग्रेस की किसी चिंतन बैठक में भी नहीं दिखे। पता चला है कि अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर वे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, माना जा रहा है कि उनके फेफड़े का इलाज चल रहा है, क्योंकि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। यूपी में कांग्रेस को ‘वेंटीलेटर’ पर डाल कर यूं वर्मा जी का बीमार हो जाना लाजिमी ही है। |
Feedback |