कर्नाटक में भाजपा पर संकट

November 13 2011


बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं के करीबी श्रीरामलू ने पैंतरे बदल लिए हैं। इनके समर्थकों ने बेल्लारी इलाके में भाजपा के पोस्टर-बैनर-झंडे हटाने शुरू कर दिए हैं यानी बेल्लारी से कभी भी भाजपा का तंबू उखड़ सकता है। येदुरप्पा भी जेल से छूट आए हैं और उनका दावा है कि उन्हें अभी भी 70 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। वे जब भी चाहे कर्नाटक की भाजपा सरकार को जमीन सुंघा सकते हैं। पर इससे पहले श्रीरामलू देवेगौड़ा के साथ मिलकर राज्य में एक नई पार्टी की गठन की कोशिशों में जुट गए हैं। समझा जाता है कि उनकी इस मुहिम को येदुरप्पा का भी आशीर्वाद प्राप्त है। आशंकाओं के गहराते-मंडराते बादलों की आहटें पढ़कर गडकरी ने फौरन श्रीरामलू से बात की तो श्रीरामलू का दो टूक कहना था कि खनन व्यवसाय से जुड़े लोग किस पार्टी में नहीं है,क्या कांग्रेस के साथ ऐसे लोग नहीं हैं? पर कांग्रेस जैसे दल हमेशा अपने लोगों का बचाव करते हैं, जबकि भाजपा में अपने ही लोगों के कपड़े उतारे जाते हैं। श्रीरामलू के उग्र तेवरों को देखते हुए गडकरी ने चुप्पी साध लेने में ही भलाई समझी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!