…और अंत में

June 28 2010


पटना की भाजपा कार्यकारिणी के बाद से ही भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी के ‘किसान फेस’ राजनाथ सिंह अपने को थोड़ा अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। सनद रहे कि पटना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से लेकर रैली स्थल तक तमाम बैनर, होर्डिंग्स व परचम पर से राजनाथ सिंह नदारद थे, गडकरी के अलावा अडवानी, सुषमा, जेतली जैसे नेताओं का जलवा रहा, पर राजनाथ की किसी ने भी सुध नहीं ली, यही बात उन्हें भीतर ही भीतर खायी जा रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!