…और अंत में

December 20 2009


महामहिम राज्यपालों की कई बेजा मांगों से कई प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की नींद उड़ी हुई है, याद कीजिए जब बलराम जाखड़ ने मध्य प्रदेश के राजभवन का कामकाज संभाला था तो उनके लिए राजभवन के कई फर्नीचर को खास तौर पर बदला गया था। जब उनके लिए 7 फीट का कोई बना बनाया रेडीमेड पलंग उपलब्ध नहीं हो सका तो खास तौर पर उनके लिए डिजाइन किए हुए सात फुटी पलंग बढ़ई मिस्त्री द्वारा बनवाए गए थे। अब हरियाणा के माननीय महामहिम व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया ने अपने लिए ‘बुलेटप्रुफ बेडरूम’ की मांग की है, तब से हैरान-परेशान हैं हुड्डा कि गवर्नर की चौकसी तो पहले से इतनी चाक-चौबंद है वह भी चौबीसो घंटे, अब ऐसे में बुलेटप्रुफ बेडरूम की जरूरत क्या आन पड़ी है?

 
Feedback
 
  1. Deshawn Setser Says:

    superior weblog you get hands on

Download
GossipGuru App
Now!!