उमा को ‘ना’

May 15 2011


संघ व नितीन गडकरी के तमाम प्रयासों के बावजूद उमा भारती की भाजपा में पुनर्वापसी टल गई लगती है, अभी पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा की कोर-ग्रुप की बैठक में गडकरी यह मुद्दा पार्टी-फोरम पर लेकर आए थे पर पार्टी की दूसरी पांत के नेताओं ने अध्यक्ष जी के इस निर्णय के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंक दिया, सबसे पहले अनंत कुमार बोले-‘उमा का यूपी में क्या काम?’ फिर जेतली व वेंकैया बोले, अंत में सुषमा ने भी अपने मंतव्य जाहिर किए कि उमा की वापसी को लेकर शिवराज सिंह चौहान के मन में कुछ डर व शंकाएं हैं, पहले उसका निराकरण होना चाहिए। वैसे उमा इन दिनों गंगा-सफाई की योजना से जुड़ी हैं, उतनी ही जरूरी भाजपा वालों के मन व दिल की सफाई भी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!