उत्तराखंड का प्रचंड बवाल

May 26 2013


उत्तराखंड में कांग्रेस का विवाद थमने का नाम ही नहीं लेता। ताजा विवाद वहां के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर है। वहां के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा अपनी ओर से दो नामों को आगे बढ़ा रहे हैं और चाहते हैं कि इन दोनों में से एक पर कांग्रेसी हाईकमान अपनी स्वीकृति की मुहर लगा दे। मुख्यमंत्री अपनी ओर से हीरा सिंह बिष्ट और स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी का नाम आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री का विरोधी खेमा यानी हरीश रावत कैंप प्रदीप टमटा और महेंद्र मेहरा का नाम आगे कर रहे हैं। उत्तराखंड मामलों में कांग्रेसी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गहरी दिलचस्पी रहती है। सो, यह उन पर निर्भर है कि वे बहुगुणा या हरीश रावत कैंप में से किसको तरजीह देते हैं। वैसे वे निकाय चुनावों में कांग्रेस के लचर प्रदर्शन को देखते हुए विजय बहुगुणा से नाराा बताए जाते हैं, पर वे हरीश रावत के बागी तेवरों से भी खुश नहीं। सो, ऐसा भी मुमकिन है कि किसी निरपेक्ष नेता के हाथों उत्तराखंड में कांग्रेस की कमान सौंपी जाए। राहुल गांधी एक ऐसा नेता चाहते हैं जो कांग्रेस को मौजूदा संकट से उबार सके, क्योंकि ताजा जनमत सर्वेक्षणों में यहां कांग्रेस लोकसभा की पांचों सीटें हारती नार आ रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!