असली धमाका तो अभी बाकी है! |
March 08 2011 |
सिर्फ नीरा राडिया के फोन टेप्स क्यों, इंकमटैक्स ने कई और बड़े उद्योगपतियों के भी फोन टेप किए हैं। और ये आयकर विभाग के एक बड़े अधिकारी के मार्फत लीक भी हुए हैं, नीरा के अलावा अनिल अंबानी, एस्सार के रुईया और वीडियोकॉन के द्यूत-बधुओं के भी फोन टेप हुए हैं और उसमें कई अहम जानकारियां भी कैद हैं। सीबीआई ने गृह मंत्रालय से लिखित अनुरोध किया था कि इसमें से कई बड़े उद्योगपतियों पर सीधा केस बनता है सो उन्हें गिरफ्तार करने की इजाजत दी जाए। चिदंबरम और अनिल अंबानी में गहरी छनती हैं, चुनांचे मामले को रफा-दफा करने की नीयत से गृह मंत्रालय ने इस मसले पर कानून मंत्रालय की राय मांगी। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि यूपीए सरकार की ओर से सीबीआई को निर्देश प्राप्त हुआ है कि सीबीआई अपने सारे सबूत सुप्रीम कोर्ट में पेश करे और कोर्ट में अपनी चार्जशीट भी फाइल करे, कोर्ट इस मामले में जैसा उचित समझे, जिसे चाहे बुलाना बुलाए और दोषी भी सीबीआई के बजाय कोर्ट तय करे। यानी सीबीआई को गिरफ्तारी की अनुमति गृह मंत्रालय से अंतत: नहीं मिल पाई है, पर अगर एक बार मामला सबूत के साथ कोर्ट में पहुंचा तो बड़े घरानों की कई बड़ी सच्चाईयां बेपर्दा हो सकती हैं। |
Feedback |