असली कप भारत के पास

April 10 2011


भारत क्रिकेट का विश्व कप तो जीत गया, कप के असली होने को लेकर भ्रांतियां अब भी कायम हैं। दरअसल मुंबई कस्टम में फंसी जिस ‘शील्ड’ को लेकर तमाम विवाद था, वह एक ‘रोविंग शील्ड’ है जो आईसीसी के वर्तमान मुख्यालय दुबई में रहती है, विजेता टीम के कप्तान को असल में यही शील्ड दी जानी थी। पर आईसीसी के चंद फिरंगी अधिकारी जो शील्ड को लेकर भारत आए थे उनसे कथित तौर पर मुबई कस्टम के अधिकारियों ने ढाई सौ फ्री-पास की मांग की थी, जब इन्होंने पास देने में असमर्थता जताई तब ही सारा बखेड़ा खड़ा हुआ है। वैसे भी रोविंग शील्ड तो महज मीडिया के समक्ष फोटो खिंचवाने के लिए होती है, असली शील्ड तो वही है जो भारत के पास है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!