अरविंद से नाराा अन्ना

December 20 2012


अन्ना हजारे कालांतर के अपने दुलारे अरविंद केजरीवाल से बहुत नाराा हैं और स्वभाव से सरल अन्ना ने अपनी यह नाराागी सार्वजनिक रूप से छुपाई भी नहीं। इस नाराागी के चलते ही अन्ना ने केजरीवाल को पैसे व सत्ता का लालची करार दिया। इसके पीछे की वजहें साफ होने लगी हैं। टीम अन्ना से जुड़े विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि अरविंद जाते हुए न सिर्फ चंदे में मिली सारी रकम साथ ले गए, बल्कि इंडिया अगेंस्ट करप्शनमूवमेंट के दौरान हासिल की गई लिस्ट ऑफ डोनर, कंट्रीब्यूटर्स और वालंटियर्स के तमाम डाटा भी अपने साथ ले गए। इस बात को लेकर अन्ना ने केजरीवाल से अपनी नाराागी जताई पर केजरीवाल यह डाटा लौटाने में आनाकानी करते रहे। समझा जाता है कि इसी बात से नाराा होकर अन्ना ने यह घोषणा की है कि वे केजरीवाल की आम आदमी पार्टीके लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!