अमर की माया

January 29 2010


जब से अमर सिंह को यह मालूम पड़ा है कि सपा और कांग्रेस में अंदर ही अंदर खिचड़ी पक रही है और इन दोनों पार्टियों में इस बात पर लगभग समझौता हो चुका है कि 2012 का यूपी विधानसभा चुनाव कांग्रेस और सपा मिलकर लड़ेगी और वह भी प्रदेश की आधी-आधी सीटों पर, तब से अमर ने कांग्रेस की ओर रुख करना बंद कर दिया है। और अब शशांक शेखर के मार्फत उन्होंने अपनी चिरपरिचित दुश्मन मायावती को संदेशा भिजवाया है कि साइकिल से उतारे जाने के बाद भी वे हाथी की सवारी गांठने को तैयार हैं, पर माया अब तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!