अडवानी फिर वही कहानी |
September 18 2009 |
मौके की नजाकत को भांपते हुए अडवानी ने संघ नेतृत्व को संदेश दिया है कि वे उनके चहेते अरुण जेतली को भाजपा का अगला अध्यक्ष बनवाने की पहल करें, जाहिर है कि अगर जेतली बतौर अध्यक्ष पार्टी की कमान संभालते हैं तो उनके द्वारा रिक्त की गई राज्यसभा में नेता-प्रतिपक्ष की कुर्सी पर सबसे मजबूत दावा अडवानी के हनुमान वेंकैया नायडू का हो सकता है। पर संघ की असली चिंता तो इस बात को लेकर है कि अडवानी अपना पद कब छोड़ेंगे? |
Feedback |