अगला राष्ट्रपति कौन?

April 29 2012


वहीं भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह राष्ट्रपति बनने को बेकरार हैं, भले ही पार्टी ने उनका नाम राष्ट्रपति पद के लिए नहीं चलाया हो पर वे जा-जाकर अन्य दलों के नेताओं से मिल रहे हैं और अपने लिए समर्थन का जुगाड़ कर रहे हैं। पिछले दिनों जसवंत सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिलने जा पहुंचे और उनसे अपने लिए समर्थन मांगा। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला, डा. कर्ण सिंह भी ऐसा ही उपक्रम साध रहे हैं। प्रणब मुखर्जी बस शांत भाव से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें मालूम है कि उनके नाम का विरोध लेफ्ट व ममता बनर्जी नहीं कर पाएंगे, भाजपा से भी उनके रिश्ते कतिपय मधुर हैं, इसीलिए फिलवक्त उनका ही चांस सबसे ज्यादा प्रबल लगता है। ममता बनर्जी ने पूर्व गवर्नर गोपाल गांधी का नाम चलाया हुआ था, पर यह एक फुस्स मुहिम लगती है, गोपाल गांधी पूर्व आईएएस हैं, और पूर्व राष्ट्रपति आर.वेंकट रमण के सचिव रह चुके हैं, सो एक सचिव का राष्ट्रपति बन पाना इतना आसान नहीं। ऐसे में अगर मुलायम सिंह ए.पी.जे.अब्दुल कलाम का नाम प्रपोज करते हैं तो विपक्षी एका की खातिर पूरा एनडीए उनके पक्ष में लामबंद हो सकता है और देश को भी उनसे बेहतर राष्ट्रपति और कौन मिल सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!