अगर सीखनी है सियासत |
April 03 2011 |
अगर सियासत सीखनी है किसी को तो गांधी परिवार से सीखे, हर कदम कैसे नाप तोल कर रखते हैं मां-बेटे। कांग्रेस यह मैसेज देने में कामयाब रही है कि सोनिया यूपीए के लिए हैं, तो राहुल कांग्रेस के लिए। सोनिया पश्चिम बंगाल जा रही हैं, प्रधानमंत्री भी जा रहे हैं और ये दोनों तृणमूल-कांग्रेस की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे, रैली की शुरुआत नॉर्थ बंगाल से होगी। जा तो राहुल भी रहे हैं पर वे संयुक्त रैली के बजाए सिर्फ कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे, जाहिर है इससे पश्चिम बंगाल कांग्रेस का वह धड़ा भी खुश हो जाएगा जिन्हें ममता के साथ जाने के बजाए ‘एकला चलो में’ ज्यादा भरोसा था और पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष मानस भुईयां इसी राय के प्र्रवत्तक नेताओं में से हैं, वहीं प्रणब मुखर्जी ममता से दोस्ती की कसीदे पढ़ रहे हैं। |
Feedback |