इंग्लैंड में भारतीयों का राज |
May 15 2020 |
इतिहास का चक्र किस प्रकार करवटें बदलता है, कोरोना संकट ने इसे साबित कर दिया है। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और प्रिंस चार्ल्स दोनों ही कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। अब सवाल उठता है कि ऐसे में देष कौन चला रहा है? सूत्रों की मानें तो इंग्लैंड का शासन इस वक्त भारतीय मूल के दो भारतवंशी चला रहे हैं। इसमें से एक वहां के फाइनेंस मिनिस्टर ऋषि सुनक हैं, दूसरी होम सेक्रेटरी प्रीति पटेल हैं। यानी ब्रिटेन पर खुल्लमखुला भारतवंशियों के राज का डंका बज रहा है? |
Feedback |