ऐसे लगा योगी का नंबर |
March 28 2017 |
सूत्रों की मानें तो यूपी सीएम के लिए मनोज सिन्हा ही मोदी व शाह द्वय की पहली पसंद थे, उनके नाम पर सहमति बनाने का जिम्मा नितिन गडकरी को सौंपा गया था, जिन्होंने लखनऊ पहुंच कर वहां के ताज होटल में डेरा-डंडा जमा लिया और सिन्हा के पक्ष में तकरीबन 187 विधायकों के साइन भी करा लिए। जब यह खबर योगी को लगी तो वे भी कुछ घंटों के भीतर लखनऊ आ धमके और योगी भी ताज में ही जम गए, क्योंकि मामला देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी के ताज का था। योगी के वहां पहुंचते ही संघ भी हरकत में आ गया, खेल बदलने लगा और नए घटनाक्रमों में आदित्यनाथ योगी का पलड़ा सबसे भारी था। जब इस पूरे वाकयात की खबर राजनाथ सिंह को लगी तो उन्होंने अपने दो खास विधायकों को होटल का रुख करने को कहा, ये दोनों होटल पहुंचे तो योगी के भगवा रंग में रंग गए, झट से उनके समर्थन में दस्तखत कर दिए। इसके बाद योगी को अमित शाह का फोन गया और उन्हें दिल्ली तलब किया गया, योगी शाह से मिले तो, उनसे पीएम से मिलने को कहा गया। योगी पीएम निवास पहुंचे तो मोदी उत्तराखंड के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बस निकल ही रहे थे, बमुश्किल दोनों के बीच एक-दो मिनट की बातचीत हुई, पीएम ने योगी को बधाई देते हुए कहा कि ’आप को इस बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है।’ पीएम यह कह कर निकल गए और योगी की निकल पड़ी। |
Feedback |