सुषमा वेस्ट दिल्ली से?

December 14 2013


संघ व भाजपा की राय है कि पार्टी के दिग्गज नेता दिल्ली से चुनाव लड़ें, इसे देखते हुए पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज ने वेस्ट दिल्ली से संसदीय चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है, पहले यहां से नवजोत सिंह सिद्धू की चुनाव लड़ने की अटकलें थीं, अब खबर मिल रही है कि सिद्धू अमृतसर की अपनी पुरानी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं की एक बढ़ती तादाद को मद्देनजर रखते पार्टी ने रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूढ़ी, कीर्ति आजाद जैसे बिहारी नेताओं से पूछा है कि क्या वे दिल्ली से चुनाव लड़ना पसंद करेंगे? पर अभी इन नेताओं की ओर से कोई जवाब नहीं आया है, क्योंकि वे दिल्ली में ‘आप’ की चल रही बयार से तनिक सशंकित हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!