किसके साथ जाएगी शिवसेना? |
February 14 2023 |
शिवसेना के अंदर अपने नए गठबंधन साथी चुनने का भारी दबाव जान पड़ता है। दरअसल, जब संजय राउत जेल से बाहर आए उसी वक्त भाजपा से जुड़े एक सबसे बड़े उद्योगपति मातोश्री पहुंचे, षाम के वक्त। कहते हैं वह उद्योगपति भाजपा का एक साफ संदेषा लेकर उद्धव के पास आए थे कि ’शिवसेना कांग्रेस के साथ अपना गठबंधन तोड़ लें, क्योंकि यह एक नेचुरल गठबंधन नहीं है।’ कहते हैं इसके बाद ही उद्धव ने आगामी बीएमसी चुनाव में अपनी पार्टी का गठबंधन प्रकाश अंबेडकर की ‘वंचित बहुजन अघाड़ी’ के साथ कर लिया है। वहीं राकांपा और कांग्रेस का आपस में तालमेल भी पक्का हो गया है। शिवसेना ने कांग्रेस के समक्ष अपना रुख कड़ा करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ’2024 के आम चुनाव में अगर महाअघाड़ी विकास का गठबंधन कायम भी रहता है तो शिवसेना सबसे ज्यादा 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, 16 सीटें वह एनसीपी के लिए छोड़ देगी बाकी सीटों पर कांग्रेस को संतोष करना पड़ेगा।’ भाजपा को पूरा भरोसा है कि 2024 का चुनाव उद्धव उनके साथ मिल कर ही लड़ेंगे। एकनाथ शिंदे को लेकर भाजपा का मानना है कि भले ही वे उद्धव की शिवसेना से विधायक व सांसद तोड़ लाए हों, पर कार्यकर्ता उद्धव की शिवसेना में ही रह गए हैं, शायद इसीलिए भाजपा को उद्धव की शिद्दत से दरकार है। |
Feedback |