क्या राहुल के लिए गद्दी देंगे खड़गे |
May 06 2023 |
कर्नाटक के आसन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हौंसले बम-बम है, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने गृह राज्य के चुनाव प्रचार में लगा रहे हैं। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के दावों पर अगर यकीन किया जाए तो वैसे भी इन दिनों खड़गे का मन दिल्ली में रम नहीं रहा। वे दिल्ली के अपने पार्टी दफ्तर भी कम ही जाते हैं, लोगों से मिलना-जुलना भी ज्यादातर वे अपने दिल्ली निवास पर ही कर लेते हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व खड़गे की बीच समन्वय का सारा काम उनके कोऑर्डिनेटर गुरदीप सप्पल ही निपटा लेते हैं। खड़गे की एक और शिकायत है कि पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल उनके बुलाने के बावजूद उन्हें पैसों का हिसाब-किताब देने नहीं आते। पवन बंसल के बारे में माना जाता है कि वे सीधे राहुल गांधी को रिपोर्ट करते हैं और राहुल के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही फंड का बंटवारा करते हैं। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का दावा है कि ’अगर इस बार कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती है तो खड़गे को वहां मुख्यमंत्री बना कर भेजा जा सकता है।’ डीके शिवकुमार इस बात की मांग पहले ही कर चुके हैं, देर सबेर सिद्दारमैया भी इस बात के लिए मान ही जाएंगे। और अगर एक बार खड़गे बेंगलुरू की राह पकड़ लेते हैं तो उनके द्वारा रिक्त की गई अध्यक्षीय कुर्सी पर राहुल गांधी को बिठाने की मांग जोर पकड़ लेगी, कांग्रेसी इसके लिए सड़कों पर उतर आएंगे, धरना-प्रदर्शन होगा और थक-हार कर राहुल पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हो जाएंगे, बाद में इन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष भी चुन लिया जाएगा। |
Feedback |