कौन है यह सीएम पुत्र? |
May 23 2016 |
हथियारों के कारोबार से जुड़े दिल्ली के एक व्यापारी पर पिछले दिनों इंकम टैक्स की बड़ी रेड पड़ी है, इन्हें जल्द गिरफ्तार करने की भी तैयारी है। इस कारोबारी के जब फोन डिटेल्स को खंगाला गया तो गांधी परिवार के एक नजदीकी रिश्तेदार से इनके बेहद करीबी रिश्ते पाए गए, इसके अलावा भाजपा के एक मुख्यमंत्री के सांसद पुत्र के भी इन्हें बेहद करीब पाया गया, इनके साथ वे न सिर्फ पार्टियां करते थे, बल्कि नियमित तौर पर गोल्फ खेलने भी जाया करते थे। चूंकि यह मामला संवेनदनशील था और यह केंद्र सरकार की छवि पर दाग लगा सकता था, चुनांचे इसे हैंडिल करने का जिम्मा मोदी ने अमित शाह को सौंपा और शाह ने अपने एक खास सिपहसालार भूपेंद्र यादव की मदद की उक्त मुख्यमंत्री को फोन लगाया और उन्हें दो टूक लहज़े में चेतावनी दे डाली कि ‘आप अपने पुत्र को तुरंत सचेत कर दें, वह गलत मामले में फंस सकता है।’ इसके फौरन बाद उस मुख्यमंत्री ने अपने पुत्र की जम कर क्लास ली है। |
Feedback |