विभीषण की शिनाख्त जरूरी है! |
January 13 2016 |
पठानकोट आंतकी हमले में घर के विभीषण की शिनाख्त भी जोरों पर है, एनआईए इस मामले में पंजाब पुलिस की कथित संलिप्तता को लेकर कई एंगिल से जांच कर रही है। जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्र इशारा करते हैं कि एसपी सलविंदर सिंह से जैसे-जैसे पूछताछ का दायरा बढ़ रहा है कई नए खुलासे हो रहे हैं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए एसपी सलविंदर को सोमवार को दिल्ली लेकर आ रही है, जहां उनसे नए सिरे से पूछताछ मुमकिन है। जांच एजेंसियां इस बात की पड़ताल में जुटी है कि क्या यह महज़ इत्तफाक है कि जब सलविंदर गुरदासपुर के सिटी एसपी थे, दीनानगर में आतंकी हमला हो जाता है, और उस हमले की तह में पहुंचने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों को पूरा मौका नहीं दिया जाता है, पंजाब पुलिस अपने स्तर पर मामले को रफा-दफा करने के प्रयासों में जुट जाती है, क्योंकि इस पूरे मामले का एक राजनैतिक एंगिल होता है जिसके तार कहीं न कहीं अकालियों से जुड़े होते हैं। जांच एजेंसियां इस बात की पड़ताल में भी जुटी है कि दीनानगर और पठानकोट हमलों में घुसपैठ लगभग एक से पैंटर्न पर क्यों हुए? और अब तो इस रहस्य से भी पर्दा उठ चुका है कि इन दोनों दफे आतंकियों को भारत की सरजमीं में घुसपैठ करवाने में भारत के ’ड्रग पैडलर्स’ का एक बड़ा हाथ रहा है। और अब तो यह कोई छुपी बात नहीं रह गई है कि पंजाब में नशे के सौदागरों को किस कदर राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है और सत्ताधारी दल के एक प्रमुख व्यक्ति का नाम कई-कई दफे इस मामले से जुड़कर सामने आया है। सो, लगता है कि एनआईए के पास कुछ पुख्ता सबूत जरूर हैं जिसके आधार पर वह पंजाब पुलिस के एसपी सलविंदर को आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर आ रही है, इससे पंजाब पुलिस के विद्वूपताओं से भरा एक नया चेहरा भी बेपर्दा होने की भरपूर संभावना है। |
Feedback |